Hemant Vishwakarma THESEOBACKLINK.COM seohelpdesk96@gmail.com
Welcome to THESEOBACKLINK.COM
Email Us - seohelpdesk96@gmail.com
directory-link.com | smartseoarticle.com | webdirectorylink.com | directory-web.com | smartseobacklink.com | seobackdirectory.com | smart-article.com

Links -> Link Details

Title अचला सचदेव – बॉलीवुड की ओरिजिनल “ज़ोहरा जबीं”
URL https://www.thoughtfulaffairs.in/achla-sachdev-bollywood/
Category Entertainment --> Celebrities
Meta Keywords अचला सचदेव
Meta Description अचला सचदेव – (3 May 1920 – 30 April 2012) – भारतीय अभिनेत्री और रुपहले परदे की लोकप्रिय माँ। अचला सचदेव सिनेमा की एक माँ ऐसी थीं जो हिंदी फ़िल्मों की ज़ोहरा जबीं के रुप में अमर हो गईं.
Owner Neetu Sharma
Description
3 मई 1930 को पेशावर में जन्मी अचला सचदेव,चार बहनों में सबसे छोटी थीं। उनके जन्म के कुछ महीनों बाद ही इनके पिता चल बसे, पूरे परिवार के लिए ये संकट की घड़ी थी और इसका असर उनके पूरे बचपन पर पड़ा। बचपन से ही उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था, देश के विभाजन से पहले वो ALL INDIA RADIO लाहौर पर बतौर ड्रामा आर्टिस्ट काम किया करती थीं, बाद में कुछ वक़्त दिल्ली स्टेशन पर भी काम किया। फ़िल्मों में उनकी शुरुआत हुई 1938 की फ़िल्म “फ़ैशनेबल वाइफ” से। और दो-एक साल बाद ही बहुत कम उम्र होते हुए भी उन्हें माँ की भूमिकाएँ मिलने लगीं और शायद घर के हालात देखते हुए उन्होंने वो ऑफर्स एक्सेप्ट कर लिए लेकिन फ़िल्म इंडस्ट्री में उस समय ये चलन था कि एक बार जो कलाकार जिस तरह की भूमिकाओं में दिखने लगा या पसंद किया गया, उसे फिर उसी तरह के किरदार मिलने लगते थे। वही अचला सचदेव के साथ भी हुआ, हाँलाकि वो फ़िल्मों में कुछ अलग करना चाहती थीं, ख़ासतौर पर कॉमेडी करने की उनकी बहुत इच्छा थी पर नियति ने उन्हें माँ के किरदार तक सीमित कर दिया।