Title | एक था पब्लिक टेलीफ़ोन बूथ…. |
URL | https://www.thoughtfulaffairs.in/telephone-booth/ |
Category | Society --> Personal Pages |
Meta Keywords | फ़ोन बूथ |
Meta Description | मई 2022 के मध्य में ये खबर आई थी कि न्यूयॉर्क शहर से आख़िरी फ़ोन बूथ हटा दिया गया। फ़ोन बूथ के नाम से न जाने कितने लोगों की कितनी यादें ताज़ा हो गई होंगी! आपने कभी टेलीफ़ोन बूथ से कॉल किया है ??!! |
Owner | Neetu Sharma |
Description |
मुझे याद है कि एक ज़माने में हर किसी की जेब में चिल्लड़ हुआ करती थी ताकि फ़ोन बूथ से फ़ोन करना पड़े तो किसी से छुट्टे न मांगने पड़ें। कोई नंबर मिलाने के बाद बेल जाते ही उसमें 1 रुपए का कॉइन डालना पड़ता था वर्ना कॉल कनेक्ट ही नहीं होती थी और 3 मिनट के बाद वो कॉल automatically डिसकनेक्ट हो जाती थी। उसके बाद आप को फिर से बात करने के लिए फिर से कॉइन डालना पड़ता।
कई बार आप देर तक बात करके बाहर निकलें तो बाहर कॉल करने वालों की एक लम्बी लाइन लगी होती थी। 80s-90s तक लोगों ने फ़ोन बूथ का जमकर इस्तेमाल किया है। इमरजेंसी में काम आने वाले ये फ़ोन बूथ कितने ही रोमांटिक कन्वर्सेशन के गवाह भी रहे हैं और कितने ही breakups के भी। |