Title | लाठी भी कमाल की चीज़ है, तभी तो कहावत बनी – सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे |
URL | https://www.thoughtfulaffairs.in/sanp-bhi-mar-jaye-aur-lathi-bhi/ |
Category | Education --> School Wear |
Meta Keywords | लाठी |
Meta Description | लाठी/डंडा वाकई कमाल की चीज़ है इस पर कई कहावतें बनी हैं – “जिसकी लाठी उसकी भैंस” “मेरी भैंस को डंडा क्यों मारा”। इस पोस्ट में कहानी है- “सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे” – इस कहावत का मतलब है कि आपका काम भी बन जाए और किसी तरह का कोई नुकसान भी न हो। |
Owner | Neetu Sharma |
Description |
एक गाँव में रामू नाम का एक किसान रहता था उसके खेत में अक्सर आवारा पशु घुस आते थे। वो एक को भागता तो कोई दूसरा घुस आता, वो उन्हें भगाते-भगाते परेशान हो जाता था। एक दिन जब वो बहुत ज़्यादा परेशान दिख रहा था तो उसके पड़ोसी किसान गोपाल ने उससे पूछा – क्या बात है रामू कई दिनों से तुम बहुत परेशान नज़र आ रहे हो।
रामू ने बड़े ही कातर स्वर में कहा – क्या बताऊँ भैया इन जानवरों ने तो मेरा सारा खेत बिगाड़ कर रख दिया है, न जाने कहाँ से आ जाते हैं ?! जब उसने अपने पडोसी को अपनी अपनी सारी रामकहानी सुनाई तो उसने सलाह दी कि थोड़े पैसे जोड़ कर एक अच्छी सी लाठी ले आओ, एक आध बार लाठी दिखाओगे तो जानवर खेत में घुसना बंद कर देंगे। आईडिया उसे भी पसंद आया और फिर वो पैसे जोड़ने में जुट गया। |